India vs australia Cameron Green relishes maiden Test ton says You feel more like a Test cricketer – 7 बार असफल होने के बाद भारत आकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हुआ कामयाब, कहा

Photo of author


हाइलाइट्स

कैमरन ग्रीन की इस साल की शुरुआत में उंगली की सर्जरी हुई थी.
इस कारण उन्होंने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेले थे.

अहमदाबाद. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आखिर में सातवीं बार अर्धशतक को शतक में तब्दील करने में सफल रहे और यह बोझ उतरने के बाद उन्हें अब टेस्ट क्रिकेटर की तरह अहसास हो रहा है. अपना 20वां टेस्ट मैच खेल रहे ग्रीन ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 114 रन बनाए. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है. उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.

कैमरन ग्रीन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,” जब आपकी पीठ से इस तरह का बोझ उतर जाता है तो फिर आप एक टेस्ट क्रिकेटर की तरह महसूस करते हैं. इसलिए यहां शतक जड़ना शानदार रहा. यह मेरे लिए विशेष है.” भारतीय गेंदबाजों विशेषकर उमेश यादव ने ग्रीन को कुछ ढीली गेंदे की, जिसका फायदा उठाकर यह ऑलराउंडर तेजी से रन बनाने में सफल रहा.

भारतीय क्रिकेटर का 41 साल में IPL डेब्यू, सिर्फ 2 गेंद पर ली हैट्रिक, अफसोस! नहीं खेल पाया 1 भी इंटरनेशनल मैच

युवराज सिंह ही नहीं, योगराज सिंह के हैं 2 बेटे और, एक है युवी का सगा भाई तो दूसरा सौतेला, जानें करते हैं क्या काम

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रीन ने कहा,” मुझे लगता है कि थोड़ा भाग्य ने भी मेरा साथ दिया जिससे मैं 70 से 80 और फिर 90 रन तक तेजी से पहुंचा. इससे मुझे थोड़ा मदद मिली और मुझे शतक के बारे में सोचने का ज्यादा समय नहीं मिला.”

कैमरन ग्रीन का इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 84 रन था और इसलिए उनकी यह पारी निश्चित तौर पर विशेष है. उन्होंने कहा,” यह वास्तव में विशेष पारी है. निश्चित तौर पर लंच पर शतक के करीब (95 रन) होने से ऐसा लगा कि वह 40 मिनट जैसे एक घंटा 40 मिनट हों. लेकिन मैं उज्जी (ख्वाजा का उपनाम) के साथ बल्लेबाजी कर रहा था और पूरे समय दूसरे छोर पर मेरे साथ एक अनुभवी खिलाड़ी था. उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इससे मुझे काफी मदद मिली.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cameron Green, India vs Australia



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: