हाइलाइट्स
मोटेरा की पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल के बताया जा रहा है.
ऐसे में ईशान किशन को अहमदाबाद में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
नई दिल्ली. केएस भरत के वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन और अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. केएस भरत को पिछले एक साल से ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था और वह भारत ए टीम के नियमित सदस्य रहे. वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 का स्कोर ही बना पाए.
धीमे और टर्न लेते विकेटों पर केएस भरत की विकेटकीपिंग हालांकि प्रभावशाली रही. यह अलग बात है कि इंदौर में वह कुछ गेंदों पर गच्चा खा गए थे. लेकिन पांच पारियों में केवल 57 रन बनाना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा है वह भी तब जबकि भारतीय बल्लेबाज टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
IND vs AUS: भारत की नजर WTC Final पर, घर बैठे कब और कैसे देखें चौथा टेस्ट
चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पूर्व जब भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से भरत की बल्लेबाजी में खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो वह उनके बचाव में आगे आ गए. राहुल द्रविड़ ने कहा, ”हम चिंतित नहीं हैं और यह फिर चुनौतियों और परिस्थितियों को समझने से जुड़ा हुआ है. उन्होंने हालांकि बहुत बड़ा योगदान नहीं दिया है लेकिन पिछले मैच की पहली पारी में 17 रन बनाए थे.”
उन्होंने कहा, ”दिल्ली में भरत ने उपयोगी योगदान दिया था जहां उसने सकारात्मक बल्लेबाजी की. इसके साथ ही आपको इस तरह की परिस्थितियों में थोड़ा भाग्य की भी जरूरत होती है जो कि शायद उसके साथ नहीं रहा. उसके खेल में निखार आ रहा है और उसने बहुत अच्छी विकेटकीपिंग की है. इसलिए हमें बल्लेबाजी प्रदर्शन को इस परिप्रेक्ष्य में देखने की जरूरत है.”
रवींद्र जडेजा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पहली बार ICC के खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
मंगलवार को नेट पर अभ्यास के दौरान द्रविड़ ने ईशान किशन के साथ काफी समय बिताया. भारतीय टीम का नेट सत्र हालांकि टीम प्रबंधन की सोच को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं करता तथा मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भरत को विश्राम दिया गया था. उनका हालांकि बुधवार को अभ्यास सत्र में भाग लेने की संभावना है.
मोटेरा का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिखता है और यदि उसमें उछाल भी होती है तो वह ईशान किशन की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के अनुकूल ही होगा और ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें मौका दे सकता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो ऑफ स्पिनर का होना ही किशन के खिलाफ जाता है क्योंकि उन्हें बाहर की तरफ टर्न होती गेंदों को खेलने में परेशानी होती है. लेकिन ऐसा सीमित ओवरों के क्रिकेट में हुआ है जहां उन्हें शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना पड़ता है.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया: स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ishan kishan, Ks bharat, Rahul Dravid
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 13:16 IST