नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, टीम इंडिया का सबसे अहम हिस्सा विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रुड़की स्थित अपने घर पर अकेले समय बिताने को मजबूर हैं. इसकी मुख्य वजह है वो सड़क हादसा, जिसकी चपेट में आने के कारण यह बैटर अनिश्चित काल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं. पंत चोटों से उभर रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं. इसी बीच यह बैटर चेस (Chess) खेलता हुआ नजर आया.
ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरीज के माध्यम से एक पिक्चर शेयर की. इस पिक्चर में घर की छत पर दोनों तरफ कुर्सी लगी हुई हैं. बीच में चेस बोर्ड है और गेम जारी है. ऋषभ पंत ने चेस खेलते हुए तस्वीर शेयर की. फोटो के साथ कैप्शन में पंत ने लिखा, “क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि मेरे साथ कौन खेल रहा है.”

किसके साथ चेस खेल रहे हैं पंत? (Rishabh Pant Instagram Story)
पंत ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो नजर आ रहे हैं. काफी तेज हवाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि आगामी आईपीएल के दौरान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मौजूद रहेंगे. उनका खेल पाना तो संभव नहीं है लेकिन वो टीम का हौसला जरूर बढ़ाएंगे.
दिल्ली से वापस अपने घर रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की कार डिवाइटर से टकरा गई थी. बताया जा रहा है कि कार चलते वक्त झपकी आने के कारण पंत हादसे का शिकार हुए थे. इस घटना में उनकी कार पूरी तरह से जल गई थी. राहगिरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया था. जैसे तैसे उनकी जान बच सकी.
कुछ दिनों तक देहरादून में उपचार कराने के बाद ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने अपनी कस्टडी में ले लिया था. इसके बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में उनका बाकी का ट्रीटमेंट हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, IPL 2023, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 22:24 IST