नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, बल्लेबाज शुभमन गिल और अन्य भारतीय क्रिकेटरों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अहमदाबाद में टीम बस के अंदर होली खेलते हुए देखा गया. भारतीय खिलाड़ियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाने वाली बस में जमकर होली खेली. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाया. होली रंगों का त्योहार है और भारतीय क्रिकेटर भी इसका आनंद लेने से खुद को नहीं रोक पाए. भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए अभ्यास करने के लिए यात्रा कर रहे थे.
शुभमन गिल, ईशान किशन और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने बस में होली माने का वीडियो और तस्वीरें शेयर किए हैं. शुभमन गिल, विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी बस में ही रंग बरसे और लोकप्रिय अंग्रेजी गीत बेबी कॉम डाउन गाते हुए दिखाई दे रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने भी जमकर होली का त्योहार मनाया.
भारत का खूंखार गेंदबाज वापसी को तैयार, पर WTC Final और एशिया कप से बाहर, आईसीसी टूर्नामेंट पर नजर
होली के दिन टीम इंडिया के हुए 2 बड़े मुकाबले, विरोधी टीम बेहद खतरनाक, मोहम्मद शमी ने ढाया कहर
भारतीय क्रिकेट टीम के बस में होली मनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैन्स इन वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए कमर कस रही है, जो गुरुवार, 9 मार्च से अहमदाबाद में होना है. मेजबानों ने दो मैच जीते हैं, जबकि इंदौर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, Holi festival, India vs Australia, Rohit sharma, Shubman gill, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 10:56 IST