नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच इस वक्त मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. हरलीन देओल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. उनकी एंट्री के साथ राजेश्वरी गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है.
भारतीय महिला टीम इस वक्त टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे है. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को बने रहना है तो उन्हें हर हाल में इस मुकाबले को जीतना ही होगा. अन्यथा ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी. कंगारू टीम ने पहले मैच में जीत के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत की थी. इसके बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचाया. बीते मैच में 173 रनों के लक्ष्य के सामने टीम इंडिया को 21 रनों से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाली शेफाली वर्मा ने इस मुकाबले से एक दिन पहले कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ मैच खेलकर ऐसा लगता है मानों किसी पुरुष टीम के खिलाफ मैच चल रहा हो.
भारत महिला टीम का प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harleen Deol, Harmanpreet kaur, INDW vs AUSW
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 19:15 IST