INDW vs IREW Smriti Mandhana missed century scored biggest individual total in T20I World Cup

Photo of author


नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका में जारी टी20 विश्‍व कप के मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग बैटर स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana missed Century) ने कमाल कर दिया. आयरलैंड के खिलाफ (India Women vs Ireland Women) स्‍मृति ने 88 रन की पारी खेली. उम्‍मीद जताई जा रही थी कि वो आज अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ेंगी लेकिन 19वें ओवर में वो बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गई. स्‍मृति इसके बावजूद भी एक विशेष कीर्तिमान को छूने में सफल रही. स्‍मृति ने मैच में 56 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 9 चौके और तीन छक्‍के आए. भारत की बाएं हाथ की इस ओपनिंग बैटर ने 155 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए.

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय की सबसे बड़ी पारी

स्‍मृति मंधाना ने आज अपने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. इससे पहले तक उनका इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्‍कोर 86 रन था जो उन्‍होंने साल 2019 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. वो 2018 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 83 रन की पारी भी खेल चुकी हैं. टी20 वर्ल्‍ड कप में यह उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

सौतेली बहन को दिल दे बैठा MotoGP सुपर स्‍टार…11 साल गुपचुप चला रिश्‍ता…प्रेग्‍नेंसी ने खोल दी पोल!

धोनी को WC फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी श्रीलंकाई कप्‍तान की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया मजबूर

धीमी शुरुआत के बाद की वापसी

इस मुकाबले में आयरलैंड जैसी छोटी टीम के खिलाफ स्‍मृति मंधाना अपने कद के अनुरूप खेलती हुई नजर नहीं आ रही थी. 10 ओवरों के बाद भारत का स्‍कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन था. स्‍मृति 29 गेंदों का सामना करने के बाद 33 रन ही बना पाई थी. इसके बाद उन्‍होंने रनों की रफ्तार को बढ़ाया. 14वें ओवर में छक्‍के के साथ स्‍मृति ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद भारत की बाएं हाथ की ये बैटर नहीं रुकी. 15वें ओवर में उन्‍होंने 2 चौके लगाए. 16वें ओवर में उन्‍होंने छक्‍का जड़ा. 17वें ओवर में दो चौके आए जबकि 18वें ओवर में स्मृति ने एक छक्‍का और एक चौका लगाया. स्‍मृति की इस पारी के दम पर ही भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए.

Tags: Indian Women’s Cricket Team, Smriti mandhana, Women cricket, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: