Inzamam ul haq laziest cricketer who got run out overall 46 times odi test know records stats

Photo of author


हाइलाइट्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वनडे में 11 हजार से ज्यादा रन बना चुका है
इंजमाम उल हक दौड़कर रन लेने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते थे

नई दिल्ली. कहते हैं कि खेल में आलसी लोगों की जगह नहीं होती है. क्योंकि वहां सेकेंड में हार जीत का फैसला होता है. क्रिकेट जैसे खेल में खिलाड़ियों को काफी फूर्ती दिखानी होती है. बैटिंग या बॉलिंग के बाद क्रिकेटर्स को मैदान पर फील्डिंग में भी अहम रोल होता है. लेकिन इन सबके बावजूद कई क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हें लोग आलसी क्रिकेटर कहते हैं. उन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) . इंजमाम जब खेलते थे तब वह अपने वजन और आलस को लेकर लोगों के बीच चर्चा के विषय बने रहते थे.

इंजमाम को दिया गया था ये ऑफर
अब सवाल ये है कि आखिर लोगों की ओर से क्यों उन्हें आलस का तमगा दिया गया? तो चलिए, हम आपको बताते हैं. पाकिस्तान की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंजमाम 378 वनडे में 40 बार रन आउट हुए. इससे साफ पता चलता है कि दौड़कर रन लेने में इंजमाम ज्यादा विश्वास नहीं रखते थे.

टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बैटर रन आउट होता है तो उसपर जमकर सवाल दागे जाते हैं. इंजमाम की बात करें तो वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 6 बार रन आउट का शिकार हुए हैं. कुछ साल पहले इंजमाम को एक घरेलू मुकाबले में ऑफर दिया गया था कि यदि वह 100 रन की पारी खेलते हैं तो, उन्हें फील्डिंग के लिए ग्राउंड पर नहीं उतारा जाएगा. तब उनके लिए वहां चारपाई की भी व्यवस्था की गई थी.

मुरली विजय ने डिनर डेट के लिए किसे चुना? क्या पूरी हो पाई उनकी ड्रीम ख्वाहिश.. जानिए

भारत के खिलाफ 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में हाहाकार… टीम को मझधार में छोड़कर स्वदेश लौटा कंगारू कप्तान

इंजमाम उल हक का क्रिकेट करियर ऐसा रहा
इंजमाम उल हक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है. साथ ही 378 वनडे इंटरनेशनल मैचों में इंजमाम के नाम 11739 रन दर्ज हैं. भारी भरकम वजन वाले इंजमाम ने अपने क्रिकेट करियर में एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए.

Tags: Inzamam ul haq, Pakistan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: