IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी पर भारतीय शेर पड़ा भारी, सैलरी एक चौथाई, पर विकेट 3 गुना झटके, वापसी पर है नजर

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने पहले मैच में केकेआर को हराया
भारतीय गेंदबाज ने पंजाब किंग्स की तरफ से 3 विकेट झटके

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का आगाज अच्छा रहा. शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब टीम ने पहले मैच में कोलकाता नाइड राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रन से हराया. कप्तान धवन (40) और भानुका राजपक्षे (50) की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. बारिश की वजह से केकेआर को 16 ओवर में 154 रन का संशोधित टारगेट मिला. लेकिन, केकेआर 7 रन से मैच हार गई.

पंजाब किंग्स की जीत में जितना बल्लेबाजों का हाथ रहा, उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी था. खासतौर पर भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की. अर्शदीप आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी यानी सैम करेन पर ही भारी पड़े. भारतीय पेसर ने अपने साथी तेज गेंदबाज से बेहतर बॉलिंग की. अर्शदीप ने जहां 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 18.50 करोड़ में बिकने वाले सैम करेन महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने भी अर्शदीप के बराबर 3 ओवर फेंके. लेकिन, विकेट 1 ही मिला और करेन ने अर्शदीप सिंह (6.33) के इकोनॉमी रेट के मुकाबले प्रति ओवर 12 से अधिक रन दिए.

करेन को पंजाब ने 18.5 करोड़ में खरीदा था
बता दें कि अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था और 16वें सीजन के लिए रीटेन किया था. जबकि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबको चौंकाते हुए सैम करेन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे. लेकिन, लीग के पहले मैच में सैम करेन कम से कम गेंदबाजी में तो बेअसर नजर आए. भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह को करेन से इस सीजन में करीब 1 चौथाई कम सैलरी मिलेगी. लेकिन, अर्शदीप ने पहले मैच में करेन से 3 गुना विकेट लिए.

भूले तो नहीं! धोनी ने आज ही लगाया था वो छक्का, जिसने तोड़ दिया था तिलिस्म, 28 साल का सूखा हुआ था खत्म

टी20 की सेंचुरी मशीन पर IPL में लग जाता है ग्रहण! 10 साल से हाथ खाली, क्या इस बार सूखा होगा खत्म?

अर्शदीप की वनडे टीम में वापसी पर नजर
अर्शदीप सिंह को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में मौका नहीं मिला था. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर टी20 सीरीज खेले. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें चुना गया. अर्शदीप पिछले साल टी20 विश्व कप खेले थे और अच्छी गेंदबाजी की थी. इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में उनकी नजर वनडे टीम में अपनी जगह बनाने पर होगी और अगर अर्शदीप केकेआर के खिलाफ वाला प्रदर्शन आईपीएल 2023 में आगे भी दोहराने में सफल रहे तो फिर उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है.

Tags: Arshdeep Singh, IPL 2023, Punjab Kings, Sam Curran



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: