IPL 2022: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में होगी देरी, सामने आई बड़ी वजह, जानें कब होगा आयोजन

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होगी.
महिला आईपीएल की शुरुआत मार्च में होगी.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत को लेकर लोगों में खुमार छा चुका है. वहीं, 2022 में भी लोगों ने आईपीएल का भरपूर लुत्फ उठाया. साल 2022 के गूगल सर्च में यह टूर्नामेंट टॉप पर रहा. इसके 16वें सीजन की शुरुआत देरी से हो सकती है. आईपीएल का आयोजन हर बार मार्च में होता था लेकिन इस सीजन का आयोजन 1 महीने देरी से हो सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस मुद्दे को लेकर बातचीत जारी है.

हालांकि, पिछले 2020 और 2021 सीजन का आयोजन कोरोना वायरस के चलते समय पर नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार देरी की वजह कुछ और है. दरअसल, 2023 में ही महिला आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. खबरों की माने तो महिला आईपीएल का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगा. इस टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले मार्च के अंत तक जा सकते हैं. जिसके चलते पुरुष आईपीएल की शुरुआत में देरी हो सकती है. इस बार टूर्नामेंट अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है. आईपीएल 2023 के लिए नीलामी की शुरुआत 23 दिसंबर को होगा.

5 टीमों के साथ होगी महिला आईपीएल की शुरुआत

महिला आईपीएल का आयोजन पांच टीमों के साथ किया जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहली बार हो रही है जिसके कारण बीसीसीआई के पास अधिक व्यस्तता है. पहला सीजन होने के कारण इसका आयोजन जोर-शोर से होगा और एक बड़ी नीलामी भी आयोजित की जा सकती है. आने वाले कुछ ही इस टूर्नामेंट की तारीख सामने आ जाएगी.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, नया चेहरा होगा शामिल, जानें किसके हाथों होगी टीम की कमान

आईपीएल से पहले होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय महिलाएं आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. साउथ अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा. उसके बाद सभी महिला खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ेंगे.

Tags: International Women World Cup, IPL, IPL 2023



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: