हाइलाइट्स
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक.
चेन्नई को लखनऊ के खिलाफ मिली दमदार शुरुआत.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दे दिया. सीएसके के ओपनर्स ने इस मैच का आगाज आक्रामक अंदाज में किया है. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के गेंदबाजों की आते ही कुटाई शुरू कर दी है. जिसकी बदौलत सीएसके ने 10 ओवर से पहले ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया.
चेन्नई के इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में भी एक ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी छक्कों की बारिश कर दी थी. गायकवाड़ ने महज 50 गेंद में 92 रन की पारी खेली थी, जिसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके शामिल थे. हालांकि, उस मैच में चेन्नई जीत दर्ज नहीं कर सकी थी. लेकिन गायकवाड़ का बल्ला अभी तक नहीं रुक रहा है. उन्होंने लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ दी है. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 31 गेंद में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
चेन्नई को वापसी की उम्मीद
चेपॉक स्टेडियम में कुत्ते ने ग्राउंड स्टाफ को दौड़ाया, 5 मिनट तक रुका खेल, मैदान में मची हलचल
सीएसके के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को हराकर वापसी की उम्मीद करना चाहेगी. चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को शानदार शुरुआत मिल चुकी है. डेवोन कॉनवे ने भी 47 रन की शानदार पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Csk, IPL, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 21:02 IST