हाइलाइट्स
ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में खेली शानदार पारी.
पिछले सीजन में गायकवाड़ का बल्ला खामोश रहा था.
नई दिल्ली. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज (IPL 2023) एक तूफान के साथ हुआ. पहला मुकाबला अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम ने 50 रन के अंदर दो विकेट लेकर शानदार शुरुआत की. लेकिन एक तरफ से सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) क्रीज पर जम गए. गायकवाड़ के सामने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के एक-एक कर धागे खोल दिए.
ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग मैच में ही छक्कों में डील कर दी. उन्होंने आते ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था. पिछले सीजन में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी अर्धशतक के साथ शुरुआत कर दी. वह 8 गगनचुंबी छक्के और 3 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. यह आंकड़ा उन्होंने महज 34 गेंद में छू लिया है. उन्होंने महज 50 गेंद में 92 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने हार्दिक पंड्या और अल्जारी जोसेफ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.
सीएसके मजबूत स्थिति में
मोहम्मद शमी ने लगाया विकेटों का शतक, डेवोन कॉनवे की उड़ाई गिल्लियां, फिर हासिल की बड़ी उपलब्धि
चेन्नई ने अपने दो बल्लेबाजों को 50 रन के भीतर जल्दी खो दिया था. लेकिन गायकवाड़ ने अपनी तूफानी पारी से अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है. चेन्नई की टीम ने महज 10 ओवरों में 100 का आंकड़ा छू लिया है. गायकवाड़न ने आईपीएल के इस सीजन के पहले घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. उस दौरान उन्होंने आतिशी डबल सेंचुरी जड़ी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 21:19 IST