हाइलाइट्स
आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी.
दिसंबर में ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार हुए थे.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का खुमार फैंस में छा चुका है. आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. उससे पहले फैंस दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को काफी मिस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पंत की कमी खली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Surav Ganguly) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हेल्थ के लिए कामना की, साथ ही आईपीएल में उनके रिप्लेसमेंट पर अपडेट भी दिया.
पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत का रुढ़की जाते समय कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो चुके हैं. हालांकि, उनकी वापसी के लिए कोई निर्धारित समय नहीं है. पंत अपनी हेल्थ का अपडेट वीडियो और फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर देते रहते हैं. सौरव गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कहा, ‘इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है. हम कैंप के बाद यह तय करेंगे.’
वह सिर्फ 23 साल के हैं- सौरव गांगुली
ऋषभ पंत के पीठ पर मिट रहे चोट के निशान, डंडे के सहारे से स्वीमिंग पूल का उठाया लुत्फ, कब होगी वापसी?
सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैंने उनसे बात नहीं की है. मैं उनके जल्दी सही होने की कामना करता हूं. वह एक युवा हैं, उनकी उम्र महज 23 साल है. उनके पास वापसी के लिए पर्याप्त समय है.’ ऋषभ पंत ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पीठ पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. वीडियो में पंत स्टिक के सहारे से स्वीमिंग पूल में नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rishabh Pant, Saurav ganguly, Team india
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 20:58 IST