IPL 2023: ऋषभ पंत चोट के बाद पहली बार स्टेडियम में आएंगे नजर, दिल्ली का करेंगे सपोर्ट, टीम को जीत की तलाश

Photo of author


हाइलाइट्स

दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में लखनऊ से हार झेलनी पड़ी थी.
अरुण जेटली स्टेडियम में ऋषभ पंत टीम का समर्थन करते नजर आएंगे.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का खुमार भारत में छाया हुआ है. इस सीजन में अभी तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कुछ टीमों ने जीत के साथ आईपीएल की शुरुआत की है तो कुछ को अभी जीत की तलाश है. जिसमें से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है. पहले मैच में दिल्ली को लखनऊ से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब दिल्ली अपना दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ (DC vs GT) खेलेगी, जहां दिल्ली के विस्फोटक बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी नजर आएंगे.

ऋषभ पंत के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को दिसंबर में बड़ा झटका लगा था. उस दौरान पंत भयावह कार हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो चुके हैं. हालांकि, पंत हर दिन तेजी से रिकवर हो रहे हैं, अब वह चोट के बाद पहली बार किसी स्टेडियम में नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने की है. ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं.

चोट के बाद पहली बार स्टेडियम में होंगे पंत

IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार शुरुआत, छक्कों में कर रहे डील, जड़ी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी

ऋषभ पंत चोट के बाद पहली बार किसी स्टेडियम में नजर आएंगे. डीडीसीए के संयुक्त सचिव के मुताबिक पंत 4 अप्रैल को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करते हुए अरुण जेटली स्टेडियम दिखेंगे. पिछले मैच में पंत ने दिल्ली का समर्थन टीवी पर मैच देखते हुए किया था. मैच के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की थी.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: