रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
IPL 2023: यूपी के राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल से आईपीएल 2023 मैच खेले जाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (Lucknow Super Giants) अपने होम ग्राउंड इकाना में आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेलेगी. इकाना में होने वाले सभी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं, इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान कोच की देखरेख में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का अभ्यास लगातार चल रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर अपने टीम के खिलाड़ियों पर न सिर्फ नजर रखे हुए हैं बल्कि लगातार टिप्स दे रहे हैं. वहीं, सहायक कोच विजय दहिया और टीम के कप्तान केएल राहुल भी खिलाड़ियों के साथ मैच जीतने की रणनीति पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम इकाना में सात मैच खेलेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह,युद्धवीर चरक और नवीन उल हक.
लखनऊ सुपर जाइंट्स के 7 मैचों का शेड्यूल
1 अप्रैल : पहला मैच बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7 अप्रैल : दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद
15 अप्रैल : तीसरा मैच बनाम पंजाब किंग्स
22 अप्रैल : चौथा मैच बनाम गुजरात टाइटन्स
1 मई : पांचवां मैच बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
4 मई : छठा मैच बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
16 मई : सातवां मैच बनाम मुंबई इंडियंस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL, IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 17:13 IST