हाइलाइट्स
गुजरात टाइटंस, दिल्ली के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी.
पहले मैच में गुजरात ने सीएसके को शिकस्त दी थी.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से हो चुका है. इस सीजन में इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. कई खिलाड़ी चोट के कारण सीजन से बाहर चल रहे हैं. उनमें से एक गुजरात टाइटंस के अनुभवी बैटर केन विलियम्सन (Kane Williamson) भी हैं जो आईपीएल के लिए मौजूद था लेकिन अब घर वापसी करनी पड़ गई है. विलियम्सन पहले ही मैच में गंभीर चोट का शिकार हो गए थे. अब कई लोगों के जहन में सवाल है कि आखिर फ्रेंचाइजी विलियम्सन को पूरा भुगतान करेगी या नहीं.
गुजरात ने विलियम्सन को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. 31 मार्च को चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर उन्होंने रन बचाने का प्रयास किया. जिसके बाद विलियम्सन कंधे की चोट का शिकार हो गए थे. अब वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक विलियम्सन को फ्रेंचाइजी पूरी सैलेरी ही नहीं बल्कि उनकी चोट के इलाज का पूरा खर्च भी उठाएगी.
क्या है बीसीसीआई का पूरा नियम?
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक यदि कोई प्लेयर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध है तो फ्रेंचाइजी को उसे पूरा भुगतान करना पड़ेगा. यदि प्लेयर कैंप में शामिल होने से पहले चोटिल होता है और उपलब्ध नहीं होता है तो भुगतान नहीं किया जाएगा. वहीं, अगर खिलाड़ी कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध है तो उसे आनुपातिक आधार पर भुगतान किया जाएगा. नियम के मुताबिक यदि फ्रेंचाइजी अनुबंध समाप्त होने से पहले प्लेयर को रिलीज करने का फैसला करती है तो प्लेयर को पूरी सैलेरी मिलेगी.
IPL में जब-जब बनाए 200+ रन, इस टीम को मिली सॉलिड जीत, खूब दम लगाया पर कोई नहीं हरा पाया
गुजरात ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. गुजरात सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर देगी. दोनों टीमें 4 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, Kane williamson
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 17:15 IST