हाइलाइट्स
गुजरात टाइटंस ने उद्घाटन मैच में चेन्नई को 5 विकेट से शिकस्त दी.
केन विलियम्सन आईपीएल 2023 से घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज जीत के साथ किया है. जीत के बाद भी टीम की टेंशन बढ़ गई है. पहले ही मैच में टीम को अनुभवी बैटर केन विलियम्सन (Kane Williamson) के रूप में बड़ा झटका लगा है. विलियम्सन ने इस सीजन में गुजरात की तरफ से अपना डेब्यू किया था. लेकिन वह पहले ही मैच में चोट का शिकार हो गए. जिसके बाद टीम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक शानदार खिलाड़ी की तलाश कर रही है.
केन विलियम्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच के 13 वें ओवर के दौरान एक बाउंड्री बचाने के चक्कर में चोटिल हो गए. उन्होंने छक्का बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह अपना संतुलन खोकर बाउंड्री के अंदर गिर गए थे. जिसके बाद वह इस सीजन से बाहर हो चुके हैं. गुजरात को टीम में उनका घाव भरने के लिए अनुभवी बैटर की आवश्यकता है. जिसके लिए 3 स्टार प्लेयर्स रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेविस हेड पर होगी नजरें
3 तूफानी फिफ्टी, चहल के 300 टी20 विकेट, राजस्थान ने हैदराबाद को रौंदकर खोला IPL 2023 में खाता
3 खिलाड़ियों में दो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मौजूद हैं. जिसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के कप्तान श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका भी शामिल हैं. वह टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान दे सकते हैं. वहीं, स्मिथ की बात करें तो वह एक अनुभवी बल्लेबाज हैं वह हार्दिक पंड्या को कप्तानी में मदद भी कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं ऐसे में गुजरात की टीम हेड की तरफ फोकस कर सकती है. गुजरात सीजन का दूसरा मैच 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IPL, IPL 2023, Kane williamson
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 19:53 IST