हाइलाइट्स
आईपीएल 2023: अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की
रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ पावरप्ले में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी. सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए. लेकिन, तीसरे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए. इसमें से अकेले 28 रन रहाणे के बल्ले से निकले. उन्होंने इसके लिए महज 14 गेंद खेली. यानी जिस बल्लेबाज को टी20 फॉर्मेट में मिसफिट माना जाता था, उसने 200 के स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में रन ठोके.
अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें धोनी तीन नंबर पर आजमा रहे हैं और इसका रहाणे ने पूरी फायदा उठाया है. रहाणे इस आईपीएल में हर 3.6 यानी 4 गेंद में बाउंड्री लगा रहे हैं. इस मामले में निकोलस पूरन और शार्दुल ठाकुर उनसे आगे हैं. पूरन ने आईपीएल 2023 में हर 2.8 गेंद में बाउंड्री उड़ा रहे हैं. वहीं, शार्दुल ने हर 3.2 गेंद में चौका या छक्का लगाया है. यानी साफ है कि रहाणे पर धोनी ने जो भरोसा दिखाया, उसपर वो अबतक खरे उतरे हैं.
रहाणे 20 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए
आरसीबी के खिलाफ अजिंक्य रहाणे 20 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. इस आईपीएल में रहाणे ने पावरप्ले में 222 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल के किसी भी एक सीजन में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रहाणे का ये स्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ है. कोई भी अन्य बल्लेबाज 1 गेंद में 2 रन वाला स्ट्राइक रेट नहीं बरकरार रख पाया.
IPL 2023: RCB के खिलाफ मैच से पहले धोनी का संन्यास पर आया बड़ा बयान, कर दिए अपने इरादे साफ
रहाणे आरसीबी के खिलाफ भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वो अर्धशतक जमा देंगे. लेकिन, वो 20 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इस पारी के दौरान उन्होंने विजयकुमार वैशाक की गेंद पर 91 मीटर लंबा छक्का मारा और गेंद सीधे स्टेडियम के रूप यानी छत से जा टकराई. उन्हें लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड किया. हालांकि, रहाणे से धोनी को जो उम्मीद थीं. वो सीएसके को तेज शुरुआत दिलाकर उन्होंने जरूर पूरी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, Chennai super kings, Chris gayle, IPL 2023, Nicholas Pooran
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 20:49 IST