IPL 2023: टूटे-फूटे घर में बीता बचपन, दो निवालों के लिए भी तरसा, अब सैकड़ों खिलाड़ियों के सपने करेगा पूरा

Photo of author


हाइलाइट्स

KKR के एक खिलाड़ी ने इस सीजन में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है
अब ये खिलाड़ी अपनी सैकड़ों प्लेयर्स का मसीहा बनने जा रहा है

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में किसी खिलाड़ी ने अगर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है तो वो हैं रिंकू सिंह. रिंकू ने पावर हिटिंग से सबको अपना मुरीद बना लिया है. इस सीजन में रिंकू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. इसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगाए उनके लगातार 5 छक्कों को कौन भूला होगा? उनकी इस आतिशी पारी से केकेआर ने यादगार जीत दर्ज की थी. मैदान में तो रिंकू अपनी बल्लेबाजी से किंग बने ही हुए हैं, बल्कि ऑफ फील्ड भी वो किंग जैसा ही काम कर रहे.

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रिंकू सिंह का बचपन गरीबी में बीता है. उनके पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे. रिंकू को भी क्रिकेटर बनने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. अब उनके जैसे खिलाड़ियों के साथ ऐसी नौबत ना आए और वो अपने सपनों को पूरा कर सकें. इसके लिए रिंकू ने बड़ा दिल दिखाया और अलीगढ़ में स्पोर्ट्स हॉस्टल बनवा रहे हैं.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ में 50 लाख की लागत से तैयार हो रहे इस स्पोर्ट्स हॉस्टल का काफी काम हो चुका है और अगले महीने काम पूरा हो चुका है और फिर इसका उद्घाटन होगा.

रिंकू 50 लाख की लागत से हॉस्टल बनवा रहे
रिंकू के बचपन के कोच जफर अमीनी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “रिंकू हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल बनवाना चाहते थे. ताकि जिन खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, वो भी अपने सपने पूरे कर सकें. अब रिंकू के दिन फिर गए हैं. उनके पास पैसा आ गया है. तो वो दूसरों के सपने पूरा करने का काम कर रहे.”

VIDEO: धोनी ने दीपक चाहर की तरफ घुमाया बल्ला, बाल-बाल बचे! माही का ये रूप देख भागा गेंदबाज

स्पोर्ट्स हॉस्टल में 14 कमरे होंगे और हर रूम में 4 खिलाड़ी रह सकेंगे. एक शेड और पवेलियन भी बनाया जा रहा है. यहां एक कैंटीन भी संचालित होगी. जहां कम कीमत पर खिलाड़ियों को खाना मिलेगा. रिंकू सिंह का आज नाम भले ही बड़ा हो गया हो. वो आईपीएल से ही लाखों की कमाई कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने भी बहुत बुरे दिन देखे हैं. रिंकू को झाड़ू-पोछा मारने तक की नौकरी ऑफऱ हुई थी. लेकिन, उन्होंने ये काम करने से इनकार कर दिया था. उनका बचपन टूटे-फूटे घर में बीता था. पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे तो भाई ऑटो रिक्शा चलाता था. कई बार दो निवाले भी मुश्किल से नसीब होते थे.

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में अबतक खेले 5 मैच में 163 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. उन्होंने फिफ्टी भी जमाई है.

Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: