IPL 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है झमाझम बारिश, GT vs CSK मैच पर छाए संकट के बादल

Photo of author


हाइलाइट्स

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है बारिश
GT vs CSK मैच पर छाए संकट के बादल

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पूर्व फैंस के लिए दुख भरी खबर निकलकर सामने आई है. मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की एक तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि वहां मौजूदा समय में भारी बारिश हो रही है. अगर बारिश ऐसे ही होती रहती तो मैच पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मुकाबले में पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जानी है. टॉस के लिए दोनों टीमों एक कप्तान शाम सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- RCB vs MI: आरसीबी का कैसे लगेगा बेड़ा पार? 2 महारथी तो मैदान से रहेंगे गायब

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड:

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने दोनों मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं चेन्नई को दोनों मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी है. जीटी की टीम ने पहले मैच में विपक्षी टीम को 3 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दुसरे मुकाबले में सात विकेट से सफलता हासिल की.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Narendra modi stadium



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: