हाइलाइट्स
IPL 2023: प्लेऑफ एवं फाइनल के डेट आए सामने
अहमदाबाद में खेला जाएगा सबसे बड़ा मुकाबला
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के प्लेऑफ एवं फाइनल मुकाबले कब खेले जाएंगे, उसकी तारीखों की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. प्लेऑफ एवं फाइनल के मुकाबले 23 मई से 28 मई के बीच चेन्नई एवं अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसके बाद प्रतिष्ठित लीग का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही आयोजित होगा. दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 26 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा खिताबी जंग 28 मई 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें- केकेआर के लिए चिंता का सबब बनी इंग्लिश बैटर की स्ट्राइक रेट, बेहद धीमी गति से बना रहा है रन
31 मार्च को शुरू हुआ आईपीएल 2023:
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. इस दौरान सीजन के पहले ही मुकाबले में गुजरात की टीम चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही.
आईपीएल 2023 के 28 मुकाबले हुए संपन्न:
आईपीएल 2023 के 28 मुकाबले संपन्न हो चुके हैं. 28 मुकाबले बीत जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने छह मुकाबलों में दो हार एवं चार जीत के साथ आठ अंक (+1.043) लेकर पहले स्थान पर स्थित हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने छह मुकाबलों में पांच हार एवं महज एक जीत के साथ दो अंक (-1.183) लेकर सबसे निचले पायदान पर काबिज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Indian premier league, IPL, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 20:41 IST