नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की भविष्य में होने वाली नीलामी में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों को शैडो बैन (Shadow Ban) झेलना पड़ सकता है. इसकी वजह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट ही हैं. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईपीएल के दौरान ही अपनी द्विपक्षीय सीरीज का भी आयोजन किया है. ऐसे में खिलाड़ियों को बीसीबी की एनओसी नहीं मिल पाई है. आईपीएल में इस बार सिर्फ तीन ही बांग्लादेश खिलाड़ी खेलने वाले हैं- शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान. ये तीनों ही खिलाड़ी केवल 9 अप्रैल से 5 मई तक और फिर 15 मई से आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे. ऐसे में बांग्लादेश के एनओसी मुद्दे से बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी दोनों ही खुश नहीं हैं.
वहीं, आईपीएल में श्रीलंका के चार खिलाड़ी खेलने वाले हैं और वह भी टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में शामिल नहीं हो पाएंगे. श्रीलंकाई खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दौरे के बाद 8 अप्रैल से ही आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ पाएंगे. श्रीलंका और बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इन खिलाड़ियों आईपीएल 2023 नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराया, यह जानते हुए कि वे टूर्नामेंट को आंशिक रूप से मिस कर सकते हैं.
शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जब मैं प्यार में पड़ा तो…’
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा है कि जो है सो है. हम शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्डों के साथ बातचीत करता है. लेकिन निश्चित तौर पर आगे से फ्रेंचाइजी कुछ देशों के खिलाड़ियों को चुनने को लेकर संशय में होंगी. अगर आप देखें तो तस्कीन (अहमद) को एनओसी नहीं मिली और अब यह. अगर वे नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी खेलें तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहिए. लेकिन, निश्चित रूप से, भविष्य में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में राय बदलेगी.”
कुल मिलाकर बांग्लादेश और श्रीलंका के सात खिलाड़ी आईपीएल 2023 का हिस्सा हैं. भानुका राजपक्षे पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं, जबकि श्रीलंका के अन्य तीन खिलाड़ी दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगे. यह पहली बार नहीं है, जब फ्रेंचाइजी को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है. पूर्व में इंग्लैंड के खिलाड़ी भी ईसीबी द्वारा एनओसी देने से मना करने के बाद आईपीएल से बाहर हो गए थे. ईसीबी और बीसीसीआई के आश्वासन के बाद ही फ्रेंचाइजी इंग्लिश खिलाड़ियों को लेने के लिए तैयार हुईं. इसी वजह से तस्कीन अहमद को भी नजरअंदाज किया गया था. वहीं, भारत में कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के बीच में एडम जम्पा और केन रिचर्डसन को भी नजरअंदाज कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh Cricketer, IPL, IPL Auction, Liton Das, Shakib Al Hasan, Srilanka
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 14:15 IST