हाइलाइट्स
मेयर्स और राहुल की उम्दा पारी के बाद LSG के गेंदबाज चमके
राजस्थान रॉयल्स को मिली 10 रन से शिकस्त
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम 10 रन से मैदान मारने में कामयाब रही. एलएसजी द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी.
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की शानदार पारी हुई बेकार:
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का बल्ला जमकर चला, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. पारी का आगाज करते हुए जायसवाल ने जहां 35 गेंद में चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 44 रन का योगदान दिया. वहीं बटलर 41 गेंद में चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 40 रन बनाने में कामयाब रहे. इन खिलाड़ियों के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 21 गेंद में 26 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- जैक्स कैलिस दूसरी बार बने पिता, चार्लीन ने प्यारी सी बेटी को दिया जन्म
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए थे 154 रन:
इससे पहले जयपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया.
आरआर के लिए अश्विन और एलएसजी के लिए स्टोइनिस में चमके:
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 23:35 IST