रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ वालों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा महेंद्र सिंह धोनी को यहां पर खेलते हुए करीब से देख सकेंगे. दरअसल अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में चार मई को होने जा रहे लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच के मैच का नया शेड्यूल जारी हो चुका है. अब लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में चार मई को नहीं बल्कि तीन मई को मैच खेला जाएगा. ऐसा नगर निकाय चुनाव के कारण किया गया है.
आपको बता दें पहले यह मैच चार मई को तय था लेकिन लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान के चलते इस मैच पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. नगर निकाय चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही यह सवाल खड़ा हो रहा था कि लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में चार मई को होने वाला मैच टाल दिया जाएगा या फिर किसी और तारीख पर स्थानांतरित किया जाएगा. इसी बीच सोमवार देर रात इस मैच का नया शेड्यूल जारी होने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है.
आपके शहर से (लखनऊ)
लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ेंगे सुपरकिंग्स से
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है. आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने सोमवार देर रात को इस मुकाबले की नई तारीख तीन मई जबसे तय की है लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, क्योंकि यहां के क्रिकेट प्रेमी लखनऊ की सरजमीं पर माही मैजिक देख सकेंगे और खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. नवाबों के शहर लखनऊ में महेंद्र सिंह धोनी को पहली बार लखनऊ में चौके छक्के लगाते हुए करीब से यहां के लोग देख सकेंगे.
ऐसे करें अपनी टिकट बुक
अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो टिकट बुक कर लें. आप हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग के ब्लॉक-ई 31 में स्थित कैफे कॉफी डे और इंदिरा नगर स्थित ए-327, ब्लॉक-ए कैफे कॉफी डे जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आलमबाग के फिनिक्स यूनाइटेड मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एट्रियम, शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के थर्ड फ्लोर पर बारबेक्यू नेशन के साथ अलीगंज के प्लॉट नंबर 5 में थर्ड फ्लोर पर बारबेक्यू नेशन में भी जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम इनसाइडर से ऑनलाइन टिकट बुक कर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
अभी इतने मैच हैं बाकी
22 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स-गुजरात टाइटन्स
1 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स-चेन्नई सुपर किंग्स
16 मई : लखनऊ सुपर जायंट्स-मुंबई इंडियंस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, KL Rahul, Lucknow news, M s dhoni, UP Nagar Nikay Chunav
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 10:21 IST