IPL 2023: शिवम दुबे का RCB से बड़ा याराना, हर 7वीं गेंद पर उड़ाते हैं छक्का, आउट करना में छूटते हैं पसीने

Photo of author


हाइलाइट्स

शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा
सीएसके के इस बैटर ने 52 रन की पारी में 5 छक्के उड़ाए

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर सीएसके के सभी बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. खासतौर पर शिवम दुबे ने तो चौके-छक्कों की बारिश कर दी. शिवम दुबे ने महज 27 गेंद में 52 रन की पारी खेली. इस पारी में शिवम ने 5 छक्के और 2 चौके मारे. इस पारी के दौरान शिवम ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से हवाई शॉट खेल 25 गेंद फिफ्टी पूरी की.

शिवम दुबे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेल चुके हैं और इस टीम के खिलाफ जब भी उतरते हैं तो उनका बल्ला आग उगलता ही है. वो अब तक आरसीबी के खिलाफ वो 98 गेंद में 14 छक्के मार चुके हैं. वो आरसीबी के खिलाफ हर 7वीं गेंद में छक्का लगा रहे हैं. आऱसीबी के खिलाफ शिवम के खिलाफ 98 गेंद में 181 रन बनाए हैं और आरसीबी के गेंदबाज शिवम को सिर्फ 1 बार ही आउट कर पाए हैं. ये तीसरा सीजन है, जब शिवम ने आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेली है. पिछले साल भी शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ 46 गेंद में नाबाद 95 रन ठोके थे. इसी प्रदर्शन को उन्होंने इस सीजन में भी बरकरार रखा है.

शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ मैच में एक-नहीं, बल्कि 5 छक्के लगाए. सभी छक्के 100 मीटर लंबे रहे. शिवम का इस सीजन में ये पहला अर्धशतक है. इससे पहले 4 मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया था. पिछले मैच में वो 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Tags: Csk vs rcb, IPL 2023, Ms dhoni, Shivam Dube



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: