नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2023 के लिए अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी. रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर के उपलब्ध नहीं होने के चलते आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने यह जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा को दी है. नीतीश साल 2018 से केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के सबसे विश्वसनीय बैटर्स में से एक है. भले ही शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया हो लेकिन अभी भी उनका मन श्रेयस अय्यर में ही टिका हुआ है.
कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी यह उम्मीद जता रही है कि टूर्नामेंट खत्म होने से पहले श्रेयस अय्यर टीम में वापसी कर लेंगे. बीते सीजन के दौरान अय्यर ने केकेआर के लिए 14 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 401 रन बनाए थे. बीते सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के दौरान अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. वो पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.
IPL में सबसे ज्यादा मेडन डालने वाले 6 भारतीय, दूसरा नाम है दिलचस्प, लगा चुका है सबसे लंबा छक्का
केकेआर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि बैक इंजरी से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में नीतीश राणा टीम की अगुवाई करेंगे. बताया गया कि फ्रेंचाइजी उम्मीद जता रही है कि टूर्नामेंट के किसी स्तर पर अय्यर ठीक होकर केकेआर की टीम में वापसी करेंगे. नीतीश उनकी गैर-हाजिरी में टीम का नेतृत्व करेंगे. वो पहले भी वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. जिसके चलते वो दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. रिपोट्स की मानें तो बीसीसीआई ने अय्यर को सर्जरी कराने की सलाह दी है. ऐसे में उनका अगले छह महीने तक क्रिकेट खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि कैसे आईपीएल 2023 के अंतिम चरण तक श्रेयस अय्यर केकेआर में वापसी कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Nitish rana, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 22:15 IST