नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के नए सीजन के लिए सभी 10 टीमें तैयार हैं. 31 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले गुरुवार को सभी टीम के कप्तान ट्रॉफी के साथ नजर आए. इस दौरान सभी कप्तान एक-दूसरे से गले मिलते हुए दिखे. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर सभी 9 कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लिया. टी20 लीग का उद्घाटन मुकाबला हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी के बीच होना है. पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है. वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन से उबरना चाहेगी.
आईपीएल की ओर से सभी 9 कप्तान और ट्रॉफी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. लीग का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस दौरान करीब 1 लाख लोगों के स्टेडियम में आने की संभावना है. गुजरात का यह टी20 लीग का दूसरा ही सीजन है. पिछले सीजन में गुजरात और सीएसके के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैच गुजरात ने जीते थे. ऐसे में पंड्या की टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी.
विराट कोहली की मार्क्सशीट- साइंस में फिसड्डी, मैथ में मुश्किल से हुए पास, जानें अंग्रेजी के नंबर
धाेनी का हो सकता है अंतिम सीजन
41 साल के एमएस धोनी टी20 लीग में पहले सीजन यानी 2008 से उतरे रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल जबकि 2 बार चैंपियंस लीग का खिताब दिलाया है. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने बतौर कप्तान टीम इंडिया को भी 2 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. ऐसे यह उनका आईपीएल का अंतिम सीजन भी हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 17:10 IST