नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन अब तक कोई खास नहीं रहा है. बल्ले और गेंद, दोनों से ही वे अब तक प्रभावित करते में नाकाम रहे हैं. हालांकि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के मुकाबले में (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals)हार्दिक ने ऐसी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जो आगे के मैचों में उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकती है.’कुंगफू पंड्या’ के नाम से भी पहचाने जाने वाले हार्दिक ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल को आउट करके आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही टूर्नामेंट में वे 50 विकेट और 2000 रन का डबल बनाने वाले छठे प्लेयर बन गए हैं.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में रविवार को खास उपलब्धि अपने नाम की. टूर्नामेंट में उन्होंने 50 विकेट और 2000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे और भारत के दूसरे ऑलराउंडर हैं.
हार्दिक से पहले पांच ऑलराउंडर कर चुके ऐसा
हार्दिक से पहले शेन वाटसन, जैक्स कैलिस, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और रवींद्र जडेजा ने भी यह उपलब्धि हासिल की है. रविवार के मैच की बात करें तो पंड्या ने RR के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए, बाद में उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया.हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक की गुजरात टाइटंस की मैच में तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल में अब तक बनाए 2012 रन, 50 विकेट लिए
आईपीएल 2023 में हार्दिक ने अब तक चार मैच खेलते हुए 12.25 के साधारण से औसत से 49 रन बनाए हैं, इस दौरान 28 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.गेंदबाजी में हार्दिक ने 10 ओवर्स में 70 रन देकर एक विकेट हासिल किया है.कुल मिलाकर आईपीएल में अब तक हार्दिक ने 111 मैचों में 2012 रन (औसत 29.15, सर्वोच्च स्कोर 91 रन)बनाए हैं और 50 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में हार्दिक ने अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टीम का प्रतिनिधित्व किया है .
गुजरात टाइटंस के पांच मैचों में हैं 6 अंक
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस फिलहाल अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 8 अंक लेकर टॉप पर है जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स तीनों के पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छह-छह अंक हैं हालांकि नेट रनरेट के आधार पर लखनऊ (नेट रनरेट 0.761) दूसरे, गुजरात (नेट रनरेट 0.192) तीसरे और पंजाब चौथे (नेट रनरेट -0.109)चौथे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 09:28 IST