हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट मिल गया है
20 साल का युवा विकेटकीपर जल्द ही स्क्वॉड से जुड़ सकता है
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल के 20 साल के विकेटकीपर बैटर अभिषेक पोरेल पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे. अभिषेक ने अब तक 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 3 टी20 और इतने ही लिस्ट-ए मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल फरवरी में बंगाल की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अभिषेक ने अब तक खेले 16 फर्स्ट क्लास मैच में 695 रन बनाए हैं.
वहीं, लिस्ट ए के तीन मैच में अभिषेक पोरेल ने 54 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस विकेटकीपर बैटर ने 3 टी20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2 कैच और दो स्टंपिंग भी की है. पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जाते वक्त एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके पैर का लिगामेंट फट गया था. इसकी सर्जरी मुंबई में हुई थी. इसके बाद वो घर लौट आए हैं. उन्हें ठीक में होने में 6 से 7 महीने का वक्त लग सकता है. इसी वजह से पंत आईपीएल से बाहर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 12:28 IST