हाइलाइट्स
23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है आईपीएल 2023 के लिए नीलामी
सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ी की जगह हैदराबाद की टीम के पास खाली
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले एडिशन के लिए बीसीसीआई ने होने वाली नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार शाम 405 खिलाड़ियों के नाम को फाइनल किया गया है. सभी 10 फ्रेंचाईजी टीमों को मिलाकर कुल 87 जगह खाली है. इन्हीं जगहों के लिए इसी महीने 23 दिसंबर को नीलामी की जाएगी. हर टीम अपनी पूरी योजना के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी और मनचाहे खिलाड़ी पर पर्स के मुताबिक बोली लगाएगी.
आईपीएल के इस साल होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है. आधिकारिक साइट पर फाइनल लिस्ट को बीसीसीआई ने साझा किया है. शुरुआत में तो कुल 369 खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल होने के लिए चुना गया था लेकिन फ्रेंचाइजियों की मांग को देखने के बाद और 36 खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह दी गई.
इस वक्त सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद की टीम में जगह खाली है. इसमें 4 विदेशी जबकि 9 भारतीय खिलाड़ियों की जगह है. दूसरे नंबर पर कोलकाता का नाम है जिनको 11 खिलाड़ियों की जगह भरनी है. इसमें 8 भारतीय और 3 विदेशी की जगह है. 10 जगह लखनऊ के पास खाली है जबकि पंजाब, राजस्थान और मुंबई को 9-9 खिलाड़ी चाहिए
किस टीम के पास कितने खिलाड़ी की जगह खाली
सनराइजर्स हैदराबाद- 13
पंजाब किंग्स-9
लखनऊ सुपर जायंट्स- 10
मुंबई इंडियंस- 9
चेन्नई सुपर किंग्स- 7
दिल्ली कैपिटल्स- 5
गुजरात टाइटंस- 7
राजस्थान रॉयल्स- 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 7
कोलकाता नाइट राइडर्स- 11
किस आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास पर्स में कितने पैसे (रुपये में)
सनराइजर्स हैदराबाद-42.25 करोड़
पंजाब किंग्स-32.20 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स-23.35 करोड़
मुंबई इंडियंस-20.55 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स-20.45 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स-19.45 करोड़
गुजरात टाइटंस-19.25 करोड़
राजस्थान रॉयल्स-13.2 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-8.75 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स-7.05 करोड़
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, IPL Auction
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 23:22 IST