IPL 2023 CSK SWOT Analysis: धोनी की कप्तानी, बेन स्टोक्स का एक्स फैक्टर, जानें टीम की ताकत और कमजोरी

Photo of author


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 10 टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ प्रशंसकों का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण है- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. 41साल के धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अबतक चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं. उनकी मौजूदगी ही विरोधी खेमे को आतंकित करने के लिए काफी रहती है. रिपोर्ट्स की माने तो बतौर पेशेवर क्रिकेटर शायद महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल का अंतिम सीजन हो सकता है. ऐसे में धोनी और पूरी सीएसके टीम इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

आईपीएल अब ‘होम एंड अवे’ (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर) फॉर्मेट में लौट आया है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने गढ़ चेपॉक पर सात मैच खेलने हैं. पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन असफल रहने के बाद उन्होंने बीच में ही कप्तान का पद छोड़ दिया था. ऐसे में बीच सीजन में धोनी को फिर से सीएसके का कप्तान बनाया गया. धोनी इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. वह जीत के साथ विदा लेने की कोशिश में होंगे.

जब शिखर धवन को करवाना पड़ गया HIV टेस्ट, पिता ने पीटा था जमकर, वजह जान उड़ जाएंगे होश

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को हल्के में लेना किसी भी दूसरी टीम के लिए मूर्खता होती है और हर बार की तरह यह सीजन भी कुछ अलग नहीं है. इस सीजन में तो इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं, जो टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत :

बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पार हिटिंग मजबूत होगी. चेपॉक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर डाल सकते हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं. चेपॉक पर सात घरेलू मैचों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी में डेवॉन कोन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे जबकि अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी :

मुकेश चौधरी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जो सीएसके के लिए बड़ा झटका है. दीपक चाहर कमर और हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. मैच हालात में उनकी फिटनेस की परख नहीं हो सकी है. वह विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

मशहूर कॉमेडियन के जीजा को मिली KKR में बड़ी जिम्मेदारी, पत्नी हैं बला की खूबसूरत, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस

इन खिलाड़ियों के लिए होगा मौका :

तेज गेंदबाजी में युवा सिमरजीत और लसिथ मलिंगा के जैसे एक्शन वाले एम पथीराना के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा. धोनी प्रतिभा को परखने में माहिर है और ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के नियम का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं. ऐसे में मिचेल सेंटनर भी उपयोगी रहेंगे.

क्या है चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा खतरा :

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके खिलाड़ियों का उम्रदराज होना है. ऊंचे स्कोर वाले मैचों में अंबाती रायडू और अजिंक्य रहाणे दबाव में आ सकते हैं. इसके अलावा टीम के पास अच्छे भारतीय स्पिनर भी नहीं है. रवींद्र जडेजा टी20 में हाल ही में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस तरह है:

एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा.

Tags: Ben stokes, Chennai super kings, Csk, IPL 2023, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: