हाइलाइट्स
एक स्टार के साथ आई गुजरात टाइटंस की नई जर्सी
31 मार्च से शुरू हो रहा है IPL का 16वां सीजन
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. जीटी द्वारा साझा किए गए जर्सी में अहम बदलाव नजर आ रहे हैं.
दरअसल, फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जारी किए गए वीडियो में जर्सी के विभिन्न हिस्सों को दिखाया गया है. अपने पहले ही सीजन में जीटी को सफलता हाथ लगी थी और टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. यही वजह है कि जारी किए गए नई जर्सी में एक स्टार को भी दर्शाया गया है.
Proud to have a ⭐ on our jersey! The much-loved jersey is back with enhancements that display our winning attitude. Watch the jersey come alive! #AavaDe pic.twitter.com/ChgnMj6kp2
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 9, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, Indian premier league, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 19:51 IST