हाइलाइट्स
IPL 2023 में सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं
आरसीबी ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया
नई दिल्ली. IPL 2023 में अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी 10 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं. रविवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में हराया तो दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पर अपने घर में जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद अब प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हो गया है.
संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में पहली टीम बनी, जिसने घर के बाहर पहली जीत हासिल की. राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाए थे. इसके साथ ही राजस्थान की टीम इस सीजन में 200 रन का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. रॉयल्स ने 72 रन से मैच जीता और प्वाइंट्स टेबल में ये टीम टॉप पर पहुंच गई. राजस्थान के 2 अंक हैं. राजस्थान का नेट रन रेट 3.60 है.
राजस्थान रॉयल्स टॉप पर
आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है. लखनऊ ने अपने ओपनिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी. मुंबई इंडियंस पर 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भी आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस और 5वें पायदान पर पंजाब किंग्स है. इन पांचों टीमों ने अपने-अपने ओपनिंग मैच जीते हैं. लेकिन नेट रन रेट में अंतर के कारण प्वाइंट्स टेबल में आगे-पीछे हैं.
IPL 2023: फाफ डू प्लेसिस और विराट ने MI के गेंदबाजों को जमकर धोया, RCB को मिली बड़ी जीत
RCB vs MI: आरसीबी को पहले ही मैच में मिले बुरे संकेत, स्टार गेंदबाज चोटिल, मैदान से हुए बाहर
रोहित-धोनी की टीम फिसड्डी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2023 का भी आगाज अच्छा नहीं रहा. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की टीम ओपनिंग मैच गंवाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में 7वें और 8वें स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स से हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स छठे पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 9वें और आखिरी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Ipl points table, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 06:08 IST