हाइलाइट्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 साल के बैटर को खरीदा
गुजरात की तरफ से खेलता है घरेलू क्रिकेट
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डेंस में मुकाबला खेला जा रहा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 229 रन का टारगेट मिला है. इस मैच के बीच ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा दांव खेला और ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है, जो गुजरात की तरफ से घेरलू क्रिकेट खेलता है. इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए केकेआर ने ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं किया है. जिस खिलाड़ी को नीतीश राणा की अगुआई वाली केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए खरीदा है, उसका नाम आर्या देसाई है. आर्या को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा है.
20 साल के आर्या देसाई गुजरात की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अबतक महज 3 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं. आर्या बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने इसी साल मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अपने दूसरे मैच में आर्या देसाई ने विदर्भ के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 88 रन की पारी खेली थी. उन्होंने ये पारी महज 114 गेंदों पर खेली थी. इस पारी में आर्या ने 14 चौके उड़ाए थे. हालांकि, ये मुकाबला विदर्भ जीता था. वो अभी तक लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं.
केकेआर के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद नीतीश राणा को टीम का कप्तान बनाया गया. अय्यर के अलावा शाकिब अल हसन भी इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसके बाद केकेआर ने अनसोल्ड खिलाड़ियों में से जेसन रॉय को टीम से जोड़ा और अब आर्या देसाई को भी टीम में शामिल किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Nitish rana
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 21:57 IST