हाइलाइट्स
विराट कोहली जोश के साथ विकेट का जश्न मनाते नजर आए.
विराट कोहली मैच में बल्ले से प्रभाव पैदा करने में नाकाम रहे.
बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. चेन्नई में सोमवार को खेले गए इस मैच में आठ रन से जीत दर्ज की थी. आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विराट कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है.
आईपीएल द्वारा जारी इस बयान में हालांकि विस्तार से नहीं बताया गया है कि विराट कोहली पर किस घटना के लिए जुर्माना लगाया गया है. विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने पर अति उत्साह में जश्न मनाया था और संभवत: इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिससे चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
कभी एक-दूसरे से था 36 का आंकड़ा, 8 क्रिकेटरों को IPL ने बना दिया दोस्त, भूल गए मैदान के सब बैर
आईपीएल ने बयान में कहा, ”रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.”
इसमें कहा गया है, ”विराट कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.” इसी तरह का जुर्माना मुंबई इंडियंस के ऋतिक शौकीन पर पिछले आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया गया था.
बता दें कि अच्छी शुरुआत के बावजूद विराट कोहली का चेन्नई सुपर किंग्से के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से अच्छा खेल नहीं सके. आकाश सिंह के खिलाफ एक चौका मारने के बाद, कोहली बदकिस्मत रहे. उनकी गेंद उनके बल्ले से टकराकर स्टंप्स में जा लगी. उन्हें पहले ही ओवर में डगआउट में वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब लीग तालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Chennai super kings, IPL 2023, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 12:17 IST