IPL 2023-WTC के फाइनल से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, फैंस के लिए आई बेहद बुरी खबर, कब होगी वापसी?

Photo of author


हाइलाइट्स

श्रेयस अय्यर को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में चोट की शिकायत हुई.
साल 2022 में तीनों फॉर्मेट में अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए लंबे समय से इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. एक के बाद एक स्टार खिलाड़ी चोटों से जूझते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब टीम के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) की इंजरी अपडेट में भी टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी कोहनी की चोट से उबरे ही थे कि उनकी कमर की चोट उभर कर आ गई. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सर्जरी के लिए विदेश की यात्रा करेंगे.

आईपीएल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए सर्जरी के लिए नहीं जाएंगे. लेकिन अब खबरें हैं कि अय्यर को आराम नहीं मिला है और उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला किया है. ऐसे में वह आईपीएल के पूरे सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौजूद नहीं होंगे. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाए थे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए अय्यर के बिना मैदान में उतरना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

पांच महीने तक रहेंगे बाहर

GT के खिलाफ होम ग्राउंड में इतिहास रचेंगे डेविड वॉर्नर, तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड!

भाषा के मुताबकि अय्यर पांच महीनों तक टीम से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘वह विदेश में सर्जरी कराएंगे और कम से कम पांच महीनों तक बाहर रह सकते हैं.’ आईपीएल की बात करें तो अय्यर की गैरमौजूदगी में केकेआर की कप्तानी नितीश राणा को सौंपी गई है. वहीं, 5 महीनों के बाद वापसी करने के बाद वह अक्टूबर और नवंबर

Tags: Shreyas iyer, Team india, World cup 2023, WTC Final



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: