नई दिल्ली: जैस-जैसे आईपीएल ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है फैन्स के मन में जिज्ञासा भी बढ़ रही है कि किस टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी. 23 दिसंबर को कोच्चि में अगले साल होने वाले आईपीएल से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. खबरों की मानें तो इस ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का साथ नहीं मिलेगा.
इनसाइड स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक रिकी पोंटिंग ही नहीं बल्कि सभी टीमों के मिलाकर 80 प्रतिशत कोचिंग स्टाफ नीलामी की प्रक्रिया के दौरान कोच्चि में नहीं होगा. इसकी मुख्य वजह क्रिसमस की छुट्टियों को माना जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान चैनल-7 के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. यही वजह है कि वो ऑक्शन के लिए भारत नहीं आ पाएंगे. हालांकि वो फोन पर टीम के मालिकों व अन्य स्टाफ के साथ हर वक्त टच में रहेंगे.
बताया गया कि सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की तरफ से बीसीसीआई से अनुरोध किया गया था कि नीलामी की तारीख में बदलाव किया जाए. हैदराबाद इस ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रहा है. 23 दिसंबर को ऑक्शन कराने से सबसे ज्यादा दिक्कत इसी फ्रेंचाइजी को है. इस सीजन हैदराबाद की टीम के मुख्य कोच ब्रयान लारा हैं.
एक अधिकारी ने कहा, “हमारा विदेशी कोचिंग स्टाफ नीलामी की प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध नहीं रहेगा. वे लोग फोन पर जरूर साथ रहेंगे. मुझे लगता है कि कई टीमों के साथ यही दिक्कत रहेगी. मुझे नहीं लगता कि यह एक बड़ी दिक्कत है. हां, अगर सभी लोग उपलब्ध रहते तो यह अच्छा होता. बीसीसीआई ने तारीख फिक्स कर दी है तो हमें इसे स्वीकार करना होगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, IPL Auction, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 20:07 IST