IPL : Ishant Sharma gave a befitting reply to MS Dhoni, hit Ravindra Jadeja for a six

Photo of author


हाइलाइट्स

इशांत शर्मा की बैटिंग देख एमएस धोनी लेते थे मजा
आईपीएल 2023 में दिल्‍ली के लिए खेलेंगे इशांत

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) एक बार फ‍िर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के लिए खेलते नजर आएंगे. आइपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे इंशात को बीते दिसंबर में हुए मिनी ऑक्‍शन में दिल्ली ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था.

एक वक्‍त टीम इंडिया के पेस अटैक के अगुआ रहे इशांत शर्मा के नाम काफी विकेट दर्ज हैं. हालांकि, बैटिंग में ‘लंबू’ काफी कमजोर रहे हैं. इशांत की बैटिंग को लेकर साथी खिलाड़ी उनका मजाक भी उड़ाते थे. महेंद्र सिंह धोनी भी इसमें शामिल थे. बकौल इशांत, माही भाई मेरा मजाक बनाते थे. कहते थे कि मैं छक्के नहीं मार सकता. मेरे अंदर ऐसा करने की ताकत नहीं है. एक इंटरव्‍यू में इशांत ने बताया कि 2019 के आईपीएल प्लेऑफ में चेन्नई और दिल्ली की टीम आमने-सामने थी. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए . इसमें इशांत के 10 रन भी शामिल थे. उन्‍होंने इस दौरान एक चौका और एक छक्‍का जड़ा.

जडेजा को पड़ गई डांट
इशांत शर्मा के मुताबिक, मैच में मैंने जड्डू को पहले एक चौका लगाया और फिर छ्क्का. इसके बाद मैंने माही भाई का रिएक्‍शन देखने के लिए अपना मुंह घुमाया. उन्‍होंने जड्डू को जो डांट लगाई…आह! बकौल इशांत, बॉलिंग के साथ आप कई बार एक मजदूर जैसा महसूस करते हैं, लेकिन बैटिंग में जब आप रन बनाते है तो किंग जैसा अहसास होता है.

सेना में जाने का था सपना, पिता की जिद ने बनाया क्रिकेटर, अब रोहित के करीबी करियर खत्म करने पर तुले!

कंगारू क्रिकेटर के रगों में पाकिस्तानी खून, 9 साल छोटी लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन, फिर किया था निकाह

बता दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्‍शन में दिल्ली कैपिटल्‍स ही एकमात्र टीम थी जिसने इशांत को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. इशांत 2019 से 2021 तक दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2022 सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया था. ऑक्‍शन में वह अनसोल्‍ड रहे थे. इशांत शर्मा ने आइपीएल में अब तक 93 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 73 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल 2019 में इशांत ने दिल्‍ली के लिए 13 मैचों में 13 विकेट लिए थे. 2020 में तेज गेंदबाज ने सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला. 2021 में इशांत ने आईपीएल के 3 मैचों में एक विकेट लिया था.

Tags: IPL, Ishant Sharma, Ms dhoni, Ravindra jadeja



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: