नई दिल्ली. ‘इंडिया का त्योहार’ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें एडिशन के आयोजन में गिनती के दिन बचे हैं. आईपीएल 2023 का पहला मैच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. इस बहुप्रतिक्षित टी20 लीग के लिए मंच सज चुका है. युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ी जलवा बिखेरने को तैयार हैं. लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगी. ऐसे में यदि आप आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको अलग एप पर जाना होगा.
आईपीएल के आगामी एडिशन में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले 12 जगहों पर खेले जाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी सभी 10 टीमें 7 मैच अपने घर पर और 7 मैच घर के बाहर खेलेंगी. इस दौरान 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे.
आईपीएल 2023 की शुरुआत कब से होगी?
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा.
आईपीएल के 16वें एडिशन का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?
आईपीएल के 16वें एडिशन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का पहला मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का पहला मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
आईपीएल 2023 मैचों की लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर होगी?
आईपीएल 2023 मैचों की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर होगी.
आईपीएल 2023 मैचों की मोबाइल पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल मैचों की मोबाइल पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप वॉयकॉम 18 के वूट एप पर देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 09:20 IST