IPL Stars: झाड़ू-पोछा लगाते थे आईपीएल में लाखों कमा रहे रिंकू सिंह, अलीगढ़ के बेटे की अनसुनी कहानी, देखें VIDEO

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के चर्चित खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह.
2022 के बाद 2023 में भी उनकी कीमत 55 लाख रुपये रही.
उत्तर प्रदेश की टीम से रणजी ट्राॅफी भी खेल चुके रिंकू के बचपन और पारिवारिक हालात कठिन रहे.

अलीगढ़. महज 24 साल के रिंकू सिंह ने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है. पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाते थे तो वह साथ देते थे, बड़े भाई ऑटो चलाकर गुजारा करते थे, तो हाथ बंटाते थे. यहां तक कि खुद भी बल्ला घुमाने से पहले झाड़ू-पोछा लगा चुके इस खिलाड़ी की किस्मत बदली आईपीएल ने. करियर के बीते 5 सालों के दौरान चोट की मार से लेकर बीसीसीआई के नियम उल्लंघन को लेकर सस्पेंशन तक झेल चुके रिंकू सिंह फिर चर्चा में हैं. वह खिलाड़ी ही क्या जो ठोकरों को ठोकर ना मार दे. ऐसे ही तेवरों से आईपीएल के अभ्यास मैच में कमाल दिखा रहे रिंकू की कहानी कुछ खास है.

वक्त के साथ ट्रेंड बदल रहा है, कहावतें बदल रही हैं. अब सिर्फ पढ़ने-लिखने वाला ही नहीं बल्कि खेलने-कूदने वाला भी नवाब बन रहा है. इसकी जीती जागती मिसाल हैं रिंकू सिंह. रिंकू की मां मीना देवी की मानें तो कम उम्र में ही रिंकू को विश्वास हो गया था कि क्रिकेट का खेल ही मुकद्दर बदल सकता है. एक सिलेंडर हाॅकर के पाँच बेटों में से एक रिंकू को स्कूली दिनों से ही क्रिकेट खेलने में मज़ा आने लगा था लेकिन हालात मुश्किल थे. पिता खिलाफ थे. अक्सर पिटाई करते और डंडा लेकर इंतज़ार करते कि वह कब घर आए लेकिन भाइयों ने रिंकू का साथ दिया.

रिंकू की भाभी आरती ने न्यूज़18 के साथ बातचीत में कहा रिंकू का क्रिकेट खेलना परिवार को पसंद नहीं था, मगर 2012 के एक स्‍कूल टूर्नमेंट में जब रिंकू ने बाइक जीती तब घरवालों का मन बदलने लगा. शुरू में क्रिकेट से जो पैसा रिंकू ने कमाया, वह परिवार के कर्जे चुकाने में चला गया. अलीगढ़ से निकल आईपीएल तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी रिंकू को इस टूर्नामेंट में इतने पैसे मिले थे कि परिवार में कभी किसी ने देखे नहीं थे. घर की दिक़्क़तें दूर हो गईं. ज़मीन लेकर घर बनवाया, क़र्जे़ भी सब चुका दिए.

रिंकू ने 2017 से आईपीएल खेलना शुरू किया. 2017 में रिंकू को पंजाब किंग्स ने पहली बार खरीदा था. तब उन्हें 10 लाख रुपये फीस मिली थी. फिर रिंकू सिंह की किस्मत चमक गई. शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2018 में उन्हें आईपीएल के लिए 80 लाख रुपये में अनुबंधित किया. वो भी तब जब रिंकू सिंह को कोई नहीं जानता था. हालांकि उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन निखरने लगा था. परिवार रिंकू की कामयाबी से बेहद खुश है और उनकी वजह से ही दिन फिरने की बात कहता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 11:47 IST



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: