नई दिल्ली. आईपीएल की पहली पहचान फुल एंटरटेनमेंट है. ऐसी लीग जिसमें चौकों-छक्कों की बारिश होती है. ऐसी लीग, जहां अंजान बैटर भी मैचविनर साबित हो सकता है और दिग्गज भी रन के लिए तरस सकता है. यही कारण है कि इस लीग में मिलने वाले ऑरेंज कैप पर हर क्रिकेटप्रेमी की नजर रहती है. ऑरेंज कैप आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर को दी जाती है. आईपीएल 2023 में अब तक शिखर धवन इस कैप की रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें चैलेंज कर रहे बल्लेबाजों में एक गजब की समानता है. एक ट्रेंड है, जो संकेत कर रहा है कि ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज को मिल सकती है.
आईपीएल में 13 अप्रैल तक 18 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 4 मैच खेलकर 233 रन बना लिए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 99 (नाबाद) रन हैं. यह अब तक टूर्नामेंट का भी सर्वोच्च स्कोर है.
आईपीएल 2023 का ट्रेंड देखें तो ऑरेंज कैप की रेस में ओपनर यानी पारी की शुरुआत करने वाले बैटर्स का दबदबा है. टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर्स में 7 ओपनिंग बल्लेबाज हैं. ये बल्लेबाज शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, जॉस बटलर, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली हैं.

ऑरेंज कैप की दिलचस्प रेस.
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर्स में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जो मिडिलऑर्डर में बैटिंग करते हैं. ये बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा और लखनऊ सुपरजाएंट्स के निकलस पूरन हैं.
आईपीएल के पिछले 15 सीजन का ट्रेंड भी यही बताता है कि ऑरेंज कैप ज्यादातर ओपनिंग बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को मिली है. हां, इसमें एक बात दिलचस्प है कि ज्यादातर मौकों पर ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाला बैटर विदेशी रहा है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक बार यह कैप जीती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, Orange Cap, Shikhar dhawan, Shubman gill, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 13:24 IST