हाइलाइट्स
खाने के बेहद शौकीन हैं इरफान पठान
पाकिस्तान में पहले ही ओवर में ली थी हैट्रिक
नई दिल्ली. क्रिकेट के पठान बंधु के घर के लजीज खाने के किस्से मशहूर हैं. इरफान और यूसुफ पठान को जितना खाने का शौक है, उतना ही खिलाने का. हालांकि, एक बार ऐसा वाकया हुआ कि जिसने इरफान पठान को बहुत शर्मिंदा किया. इरफान उसके बाद से सचिन तेंदुलकर के सामने खाने से परहेज करने लगे. खुद इरफान पठान ने इसका खुलासा किया था. पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी उस आदत का भी जिक्र किया जिसके आगे वह बेबस थे.
इरफान पठान के मुताबिक, एक मैच के दौरान टॉस हो चुका था और हम सब ड्रेसिंग रूम में थे. तभी सचिन पाजी मेरे पास आ गए. उस वक्त मेरे हाथ में खाने की प्लेट थी, जो पूरी तरह से भरी हुई थी. पठान ने एक टीवी शो में बताया कि सचिन पाजी ने कहा कि अरे इरफान क्या हुआ? जबकि उन्हें मालूम था कि टॉस के बाद क्या हुआ है, फिर भी सचिन पाजी ने मुझसे कहा कि अपनी बैटिंग है ना? मैंने कहा- नहीं पाजी, अपनी बॉलिंग है. फिर उन्होंने मेरी खाने से भरी हुई प्लेट पर नजर डाली और अच्छा अपनी बॉलिग है…कहते हुए चल गए. इरफान ने बताया कि इसके बाद मैंने कभी सचिन पाजी के सामने खाना नहीं खाया. वो एक कोने में होते तो मैं दूसरे कोने में. इरफान ने कहा कि खाए बगैर मैं बॉलिंग नहीं कर पाता था और ये मेरी आदत थी.
पाकिस्तान की निहारी खाके उसे ही सिखाया सबक
इरफान ने पाकिस्तान दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मैच के दौरान लंच में वहां निहारी और बिरयानी वगैरह रहती थी. मैं कुछ भी छोड़ता नहीं था. बता दें कि साल 2006 में कराची टेस्ट में इरफान पठान ने पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. कप्तान राहुल द्रविड़ ने बॉलिंग की शुरुआत करने का जिम्मा इरफान पठान को दिया.
टीम इंडिया से बड़ी चूक! ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाला दिग्गज वनडे टीम से बाहर, अब कैसे मिलेगी जीत?
इरफान के पहले ओवर की शुरुआती 3 गेंदें सलमान बट ने खेल लीं, लेकिन चौथी गेंद पर वे पहली स्लिप में द्रविड़ को कैच दे बैठे. ओवर की पांचवीं गेंद पर इरफान पठान ने पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान को एक अंदर आती बॉल पर एलबीडब्यू आउट कर दिया. अब इरफान हैट्रिक पर थे और मोहम्मद यूसुफ को उन्हें ऐसा करने से रोकना था. इरफान के ओवर की आखिरी गेंद इनस्विंग थी, जिस पर यूसुफ पूरी तरह बीट हो गए और उनका स्टंप उखड़ गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irfan pathan, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 08:20 IST