हाइलाइट्स
ईशान किशन ने तीसरे वनडे में डबल सेंचुरी जड़ककर कई कीर्तिमान स्थापित किए
रोहित शर्मा चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेल सके
24 साल के ईशान किशन को तीसरे वनडे में रोहित की जगह प्लेइंग XI में जगह मिली
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ककर सबकी आंखों का तारा बन गए हैं. लेफ्ट हैंड के इस बैटर ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर मेजबान टीम पर जो दबाव बनाया उससे बांग्लादेश की टीम अंत तक नहीं उबर सकी. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे. रोहित ने एक दिन बाद ईशान की फोटो शेयर कर अपने अंदाज में खुशी बयां की है.
24 वर्षीय ईशान ने चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में 126 गेंदों पर दोहरा शतक ठोक डाला. ईशान वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने. इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 138 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़ी थी. ईशान वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:IND v BAN: वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी… बदल गया मैच का समय.. टीवी और मोबाइल पर ऐस देखें सीरीज के लाइव मुकाबले
3 दिन पहले टूटे थे चार दांत, 30 टांके भी लगे थे, अब ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को दिलाई जीत
रोहित शर्मा ने कुछ यूं जताई खुशी
रोहित शर्मा ने रविवार (11 दिसंबर) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ईशान कि दोहरा शतक वाली फोटो शेयर कर उन्हें टैग करते हुए लिखा, ‘ इस क्लब का मजा अलग है @ishankishan23.’ इसके बाद ईशान भी कहां पीछे रहने वाले. ईशान किशन ने रोहित के इस पोस्ट पर कॉमेंट किया, ‘ मजा ही मजा है.’
ईशान ने करियर की पहली सेंचुरी को दोहरा शतक में बदला
भारत का यह होनहार खिलाड़ी पहला ऐसा बल्लेबाज है जिसने अपने करियर के पहले शतक को डबल सेंचुरी में तब्दील की हो. ईशान ने 126 गेंदों पर 23 चौके और 9 छक्के जड़े. ईशान ने इसके साथ ही चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है जिन्होंने उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह नहीं दी थी. ईशान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. तीसरे वनडे में उन्हें चोटिल रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Ishan kishan, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 12:19 IST