हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
इस्सी वोंग ने मुंबई के लिए 3 विकेट झटके
नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग में गुरुवार को मुंबई और दिल्ली की टीम आपस में भिड़ी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज की. मुंबई ने इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी ने 8 विकेट से जीता. मुंबई की ओर से तीन गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए. इनमें इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाज इस्सी वोंग भी शामिल हैं. उन्होंने 2.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की.
इस्सी वोंग ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. एक बार उन्होंने बताया था कि वह फुटबॉल में काफी दिलचस्पी रखती थी. उनके पिता उन्हें सूट में लपेट कर फुटबॉल मैच देखने जाया करते थे. इस्सी वोंग की पूरी फैमिली फुटबॉल की बहुत बड़ी फैन है.
चटकाए 3 विकेट
इस्सी वोंग ने दिल्ली के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने मैरीजाने कैप, भारत की तानिया भाटिया और राधा यादव को आउट किया. वह विमेंस प्रीमियर लीग के आगे के मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहती हैं.
वोंग का करियर
इस्सी वोंग ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 1 टेस्ट, 3 वनडे खेला है. इस दौरान उन्होंने कुल 7 अपने नाम किए हैं. इंटरनेशनल टी20 मैचों में उन्होंने 9 मैच में 9 विकेट झटके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai indians, Women’s Premier League, WPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 12:05 IST