James Anderson at 40 Became number top ranked test bowler ravindra jadeja back in top 10 r ashwin

Photo of author


हाइलाइट्स

40 साल के जेम्स एंडरसन बने टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज
रवींद्र जडेजा की भी हुई टॉप-10 में वापसी
अक्षर पटेल ऑलराउंडर की रैंकिंग में ऊपर चढ़े

नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उनकी गेंदबाजी और निखरती जा रही. एंडरसन को इसका फायदा भी मिला है. एंडरसन आईसीसी की ताजा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने 40 साल 207 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है. एंडरसन 1936 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्लेरी ग्रिमेट के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 7 विकेट लिए थे और इंग्लैंड ने यह मैच 267 रन से जीता था. कमिंस को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो तीसरे पायदान पर आ गए हैं.

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन के अलावा भारत के रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. ये छठी बार है, जब जेम्स एंडरसन टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं.

एंडरसन पहली बार 2016 में टेस्ट में बेस्ट बने थे. तब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और आर अश्विन को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया था. इसके बाद, 2018 में एंडरसन शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रहे थे. वह टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से पीछे हैं.

2 खिलाड़ी के भरोसे ऑस्ट्रेलिया बुन रहा वापसी का ख्वाब, 1 ने तो भारत में टेस्ट नहीं खेला, कैसे होगा कमबैक?

जब गांगुली की एक हरकत से परवेज मुशर्रफ की उड़ गई थी नींद, सुबह-सुबह ही राष्ट्रपति ने घनघना दिया था फोन

वहीं, रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. साथ ही वो गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं. जडेजा 9वें पायदान पर हैं. जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर बरकरार हैं. ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में अक्षर पटेल को भी फायदा हुआ है.

Tags: Axar patel, ICC Test Rankings, India vs Australia, James anderson, R ashwin, Ravindra jadeja, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: