James anderson stuart broad shine as england beat new zealand by 267 runs in day night test harry brook named player of the match – न्यूजीलैंड की घर में हाहाकारी हार… एंडरसन

Photo of author


हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने 4 दिन में जीता डे नाइट टेस्ट मैच
हैरी ब्रूक बने प्लेयर ऑफ द मैच
एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी ने मचाया कोहराम

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपने घर में हाहाकारी हार का सामना करना पड़ा है. माउंड मॉन्गानुई में खेले गए डे नाइट टेस्ट (NZ vs ENG) के चौथे दिन ही इंग्लैंड ने कीवियों को पराजित कर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 394 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में कीवी टीम 126 रन पर ढेर हो गई और 267 रन से मुकाबला गंवा बैठी. टिम साउदी की कप्तानी में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में अंग्रेजों के साथ आसानी से हथियार डाल दिए.

आलम ये रहा कि दूसरी पारी में सिर्फ 3 कीवी बैटर ही दहाई का आंकड़ा छू सके. अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की जोड़ी ने दूसरी पारी में 4-4 विकेट अपने नाम किए. उदीयमान बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ब्रूक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है.

यह भी पढ़ें:विराट से लेकर रोहित तक… 5 क्रिकेटर जो खेल रत्न से हो चुके हैं सम्मानित.. सबसे पहले किसे दिया गया?

भारतीय बैटर के लिए शाहरुख खान बने मसीहा.. खत्म हो जाता करियर.. नहीं खड़ी हो पाती टीम इंडिया की नई दीवार

इंग्लैंड को पहली पारी में 19 रन की बढ़त प्राप्त थी
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 325 रन बनाकर घोषित की थी. मेहमान टीम की ओर से पहली पारी में ओपनर बेन डकेट ने 84 जबकि युवा बैटर हैरी ब्रूक ने 89 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के 138 और डेवोन कॉनवे के 77 रन के दम पर अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए. कीवी टीम मेजबान इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से 19 रन से पीछे रह गई. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ओली रॉबिन्सन ने सबसे अधिक 4 जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट चटकाए.

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने कीवी पारी को झकझोरा
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक, जो रूट और जेम्स फोक्स के अर्धशतकों की मदद से 374 रन बनाए. ओली पोप ने 49 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 19 रन की बढ़त हासिल करने के बाद कीवियों के सामने 394 रन का टारगेट रखा था. दूसरी पारी में ब्रॉड और एंडरसन की घातक गेंदबाजी के दम पर एक समय न्यूजीलैंड के 9 बैटर 100 रन के अंदर पवेलियन लौट चुके थे. आखिरी विकेट के लिए डेरिल मिचेल और टिकनर ने अहम साझेदारी कर टीम का स्कोर 126 तक पहुंचाया. मिचेल 57 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Tags: James anderson, NZ vs ENG, Stuart Broad



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: