हाइलाइट्स
पीएसएल में चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर
जेसन रॉय ने नाबाद 145 रन की पारी खेली
बाबर आजम ने टी20 करियर का 8वां शतक ठोका
नई दिल्ली. इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में धमाकेदार पारी खेली है. रॉय की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर उनकी टीम ने पीएसएल में नया रिकॉर्ड कायम किया है. दाएं हाथ के बैटर जेसन रॉय के 230 रन की स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी ने बाबर आजम (Babar Azam) की शतकीय पारी पर पानी फेर दिया. क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने 241 रन के भारी भरकम टारगेट को 10 गेंद बाकी रहते अपने चेज कर लिया. यह पीएसएल के इतिहास में किसी टीम की ओर से चेज कया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. बाबर की शतकीय पारी के दम पर पेशावर जाल्मी ने 2 विकेट पर 240 रन बनाए. दाएं हाथ के बैटर बाबर ने 65 गेंदों पर 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए. ओपनर सैयम अयूब ने 34 गेंदों पर 74 रन कूट डाले. रोवमैन पॉवेल 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. बाबर के टी20 करियर का यह आठवां शतक है.
यह भी पढ़ें:धनश्री वर्मा के आउटफिट्स को देखकर लोगों के उड़े होश, यूजर्स बोले- छोटा चहल कब आएगा?
जेसन रॉय ने 230 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
पेशावर जाल्मी की ओर से रखे गए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने 18.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने 63 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए. मोहम्मद हफीज 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए जबकि विल समीद 26 और मार्टिल गुप्टिल 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
जेसन रॉय ने खेली पीएसएल की सबसे बड़ी पारी
इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में 207 रन का स्कोर चेज हुआ था जो सबसे बड़ा था. मुल्तान सुल्तांस टीम ने पिछले साल यानी 2022 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. टी20 क्रिकेट में यह चौथा सबसे बड़ा रन चेज है. पेशावर जाल्मी के खिलाफ खेली पारी पाकिस्तान सुपर लीग में किसी प्लेयर की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले कॉलिन इंग्राम ने साल 2019 में कराची किंग्स की ओर से क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी. जेसन रॉय को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Jason Roy, PSL
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 10:33 IST