हाइलाइट्स
जावेद मियांदाद ने भारत के मुंह से छिनी जीत
फाइनल मुकाबले की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलेशिया कप (Austral Asia Cup) का फाइनल मुकाबला 18 अप्रैल 1986 को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच शारजाह में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए इतिहास रच दिया था. हाल यह रहा कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को एक विकेट से शिकस्त खानी पड़ी.
दरअसल, फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. ब्लू टीम के लिए सुनील गावस्कर ने 92, कृष्मचारी श्रीकांत ने 75 और दिलीप वेंगसरकर ने 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं विपक्षी टीम के लिए वसीम अकरम ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- IPL इतिहास की 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, कोहली-डिविलियर्स का है वर्चस्व, डी कॉक-राहुल भी लिस्ट में शामिल
भारत द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने नौ विकेट 241 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन जावेद मियांदाद चट्टान की तरह क्रीज पर मौजूद रहे. मैच का आखिरी ओवर ऐतिहासिक रहा.
पाकिस्तान 49.5 ओवर में 242 रन बना चुका था. उसे जीत के लिए मैच की आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी. टीम इंडिया की ओर से चेतन शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ पाकिस्तान को जीत दिला दी.
इस छक्के के बाद मियांदाद की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल गई. हबीब बैंक में उन्हें प्रमोशन मिला, उन्हें हीरे का एक ब्रेसलेट मिला जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर थी. साथ ही मियांदाद को मर्सीडीज कार गिफ्ट में मिली.
वहीं दूसरी ओर उस समय सिर्फ 20 साल के चेतन शर्मा इस मैच में विलेन के तौर पर देखे गए. हालांकि, इस मैच के एक साल बाद ही चेतन शर्मा ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था.
पाकिस्तान में पढ़ाई जाती है चेतन शर्मा पर पोयम:
जावेद मियांदाद के छक्के के बारे में पाकिस्तान के स्कूलों में बच्चों को पोयम पढ़ाई जाने लगी. इसका जिक्र पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में किया है. अफरीदी के मुताबिक पोएम इस प्रकार है-
द डेजर्ट वाज़ बर्निंग
चेतन वाज़ बॉलिंग
जावेद वाज़ बैटिंग
रन रिक्वायर्ड फोर
दिस हैड नेवर हैपेंड बिफोर
पोएम की आगे की लाइंस हैं…
चेतन बोल्ड ए स्ट्रेंज बॉल
इट नेवर टच्ड द ग्राउंड एट ऑल
यू नो वॉट हैपेंड टू दैट बॉल?
इट वेंट स्ट्रेट इनटू द वीआईपी हॉल!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chetan Sharma, India Vs Pakistan, Javed Miandad
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 14:32 IST