हाइलाइट्स
उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने दूसरी बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा किया
जयदेव उनादक ने फाइनल में 9 विकेट चटकाए
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की कप्तानी में सौराष्ट्र ने मेजबान बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया है. खिताबी मुकाबले में उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की. पिछले 3 साल में सौराष्ट्र की यह तीसरी खिताबी जीत है. इस जीत से जयदेव उनादकट बेहद गदगद हैं. उनादकट ने जीत को ‘चिंटू’ को डेडिकेट किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये खास शख्स है कौन? जिसे सौराष्ट्र ने जीत समर्पित की है. चलिए, हम आपको बताते हैं.
दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का निकनेम ‘चिंटू’ है. पुजारा सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. जब उनकी टीम रणजी के फाइनल में मेजबान बंगाल से कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में भिड़ रही थी तब पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे थे. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने पुजारा को अपने क्षेत्र का पसंदीदा बेटा कहते हुए रणजी ट्रॉफी जीत को भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को समर्पित किया.
यह भी पढ़ें:टीम को बनाया चैंपियन… 10 साल बाद मैच विनर खिलाड़ी की ODI में वापसी.. कंगारुओं के छूट जाएंगे पसीने
‘चेतेश्वर पुजारा लगातार मैसेज कर रहे थे’
फिरोशाह कोटला ग्राउंड पर अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरने पुजारा ने विनिंग शॉट लगाकर भारत को 6 विकेट से यादगार जीत दिलाई. उनादकट ने बंगाल के खिलाफ 9 विकेट से जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जैसे कि मैंने पहले कहा था कि यह जीत सौराष्ट्र के प्रिय बेटों में एक चिंटू (पुजारा का उपनाम) को समर्पित होगी. वह दिल्ली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन वह रणजी को लेकर भी उतना ही उत्सुक थे और हमें शुभकामनाएं भेज रहे थे.’
‘दबदबा साबित करने के लिए यह जीत जरूरी थी’
पिछले तीन वर्षों में सौराष्ट्र ने उनादकट की अगुआई में विभिन्न प्रारूपों में तीन खिताब जीते. उसने 2020 में रणजी और पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी भी जीती थी. बकौल जयदेव उनादकट, ‘अपना दबदबा साबित करने के लिए यह जीत जरूरी थी. यह दिखाने के लिए यह जरूरी थी कि यह दशक सौराष्ट्र के नाम है. तीन वर्षों में तीन खिताब से पता चलता है कि हमने कई चीजें अच्छी की. इस टीम ने जो उपलब्धियां हासिल की, मुझे वास्तव में उस पर गर्व है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, IND vs AUS, India vs Australia, Jaydev unadkat, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 07:26 IST