Jemimah Rodrigues dropped from ODI World cup 2022 team now fightback against australia in Womens T20 World cup semi final

Photo of author


हाइलाइट्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया
टीम इंडिया में कमबैक करने वाली खिलाड़ी ने अपने खेल से सबका दिल जीता

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ICC Women’s T20 World Cup 2023) भले ही टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई. लेकिन, पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार खेल दिखाया. सेमीफाइनल में भी एक बात ऐसा लग रहा था कि भारत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखा देगा. लेकिन शायद किस्मत का कुछ और मंजूर था और हरमनप्रीत कौर के रन आउट ने पूरी बाजी पलट दी. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा. इसमें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स की अहम भूमिका रही.

जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 गेंद में 43 रन की तूफानी पारी खेली. एक समय ऐसा लग रहा था कि जेमिमा कप्तान हरमनप्रीत कौर से मिलकर भारत को फाइनल में पहुंचा देंगी. लेकिन, एक शॉट खेलने की कोशिश में वो अपना विकेट गंवा बैठीं और पूरी बाजी पलट गई. लेकिन, जेमिमा ने सेमीफाइनल में जिस तरह की पारी खेली, उसने सबका दिल जीत लिया.

जेमिमा की वनडे वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी हो गई थी
जेमिमा रोड्रिग्स को पिछले साल न्यूजीलैंड में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें विश्व कप की टीम में जगह ही नहीं मिली थी. उनके लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था. हालांकि, जेमिमा ने निराश होने के बजाए जी तोड़ मेहनत की और विश्व कप के बाद टीम इंडिया में कमबैक किया. इसके बाद से जेमिमा का बल्ला जमकर बोल रहा था. उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप में इसे कई मौकों पर साबित भी किया. पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में जेमिमा ने 38 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में फिफ्टी ठोकी थी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा था कि विश्व कप की टीम से ड्रॉप होने के बाद मैं मुंबई में अंडर-14 के बच्चों के साथ भी खेली थी. इसका मुझे फायदा मिला और पाकिस्तान के खिलाफ हाई प्रेशर मैच में मैं मैच जिताने वाली पारी खेल पाई.

कमबैक के लिए अंडर-14 के लड़कों के साथ क्रिकेट खेला
भारतीय टीम में वापसी के लिए जेमिमा अपने रुतबे को भी भूल पाईं और मुंबई के आजाद मैदान में अपनी बल्लेबाजी को तराशने का काम किया. इस दौरान वो अंडर-14 और अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले लड़कों के साथ भी खेलीं.

इसे लेकर उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा था, “मैं अंडर -14 लड़कों के साथ खेली. आप सोच सकते हैं कि एक भारतीय खिलाड़ी होने के नाते मैं अंडर-14 के लड़कों के साथ खेली. अगर उनके खिलाफ मैं अपना विकेट खो देती, तो वो क्या कहते कि हमारे सामने ही आउट हो जा रही तो आगे क्या. मैं काफी दबाव में थी. मन में काफी विचार आ रहे थे. लेकिन, सबसे लड़ी. लेकिन मेरा मानना है कि इन बातों ने एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे मजबूत बनाया.”

25 दिन पहले जीता था वर्ल्ड कप, अब ‘कप्तान’ ने ही डुबोई लुटिया, कहीं टीम से हो न जाए छुट्टी?

IND W vs AUS W: शेफाली वर्मा ने दिखाया विराट कोहली वाला गुस्सा! आक्रामक रिएक्शन का वीडियो वायरल

इसके बाद रोड्रिग्स ने टीम इंडिया में वापसी की और पिछले साल 20 मैच में 40 की औसत से रन बनाए और अब महिला टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की. ये अलग बात है कि वो वर्ल्ड कप नहीं जीत पाईं. लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जरूर जीत लिया.

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Women cricket, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: