Jhye Richardson ruled out of IPL 2023

Photo of author


हाइलाइट्स

मुंबई को लगा एक और बड़ा झटका
स्टार खिलाड़ी आईपीएल से हुआ बाहर

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित लीग के शुरू होने से पूर्व मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) भी आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग की समस्या है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ना था, लेकिन चोट के कारण वह नहीं जुड़ पाए हैं. यही नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं. वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से हो रहा है.

यह भी पढ़ें- मंधाना के बचाव में उतरीं Ellyse Perry, कहा कुछ ऐसा…जिससे आपका भी दिल हो जाएगा नम

रिचर्डसन ने इस खबर की पुष्टि स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘चोटिल होना क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा हैं. यह एक सच्चाई है, लेकिन निराशाजनक भी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हालांकि ऐसी स्थिति में हूं जहां अपनी पसंद की चीजें कर सकता हूं. मैं पहले से भी उम्दा क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा. एक कदम पीछे, दो कदम आगे. चलिए करते हैं.’

Tags: IPL 2023, Jasprit Bumrah, Jhye Richardson, Mumbai indians



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: